Tuesday, February 11, 2014

स्वदेशी युवा स्वाभिमान का इतिहास एवं संगठन के द्वारा किये गए कार्य |


स्वदेशी युवा स्वाभिमान की स्थापना २०१०-११ में मध्य प्रदेश के युवाओं ने मिलकर विदिशा , मध्य प्रदेश में की | इसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से श्री शुभम वर्मा को चुना गया | इस संगठन का मूल उद्देश्य भारत को भारतीयता के आधार पर खड़ा करना तथा भारत को एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं भारत को स्वदेशी के आधार पर खड़ा करना है | इसके साथ ही इस संगठन ने कई और सामाजिक कार्य करने का भी बेडा उठाया है जिसमे जैविक कृषि , भारतीय शिक्षा पद्दति में बदलाव , गरीबों की सहायता आदि शामिल हैं अब तक संगठन में सारे भारत के कई युवा जुड़ चुके हैं तथा फेसबुक, ट्विटर , इन्टरनेट , मोबाइल और समाज में गाँव गाँव घूमकर स्वदेशी का प्रचार और समाज सेवा कर रहे हैं |

संगठन के द्वारा किये गए कुछ कार्यों के बारे में जानने के लिए ब्लॉग में ही दायीं तरफ  दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें |